लंबे समय से फरार चल रही मंजू वर्मा ने किया सरेंडर, बुर्का पहनकर पहुंची कोर्ट

muzaffarpur-shelter-home-conditions-mastermind-manju-verma-did-surrender
[email protected] । Nov 20 2018 12:41PM

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड की मास्टरमाइंड मंजू वर्मा ने बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मंजू वर्मा के घर में गैर- कानूनी रूप से हथिहार भी मिले थे जिसके बाद से वो फरार चल रही थी।

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड की मास्टरमाइंड मंजू वर्मा ने बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मंजू वर्मा के घर में गैर- कानूनी रूप से हथियार भी मिले थे जिसके बाद से वो फरार चल रही थी। पुलिस उनकी तलाश बीते कई महीनों से कर रही थी। लेकिन नाकामयाब रही और अब मंजू वर्मा ने बेगूसराय में चुपचाप लोगों से छिप कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया हैं। एक तस्वीर से खुलासा हुआ है कि वो सरेंडर करने बुरका पहन कर आई थी। वे अपनी निजी गाड़ी से न आकर टेंपू से अदालत पहुंची ताकि इसकी भनक किसी को न लगे।

3 महीने से फरार मंजू वर्मा की संपत्ति को कोर्ट ने कुर्की-जब्ती करने का आदेश दे दिया था जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इस आदेश के बाद जब बेगुसराय स्थित उनके आवास को कुर्क करने का काम शुरू हो गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके घर को तोड़ा गया। बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में मंजू वर्मा की संपत्ति की कुर्की प्रक्रिया शुरू की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़