मेरी सरकार को नहीं है कोई खतराः कलिखो पुल
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है और वह राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार बहाल करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर समीक्षा याचिका दायर करेंगे।
गुवाहाटी। अविचलित दिखने की कोशिश करते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कलिखो पुल ने आज कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है और वह राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार बहाल करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर वहां समीक्षा याचिका दायर करेंगे। नबाम तुकी के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार की बहाली संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पुल, जिन्होंने तब कांग्रेस के बागियों का नेतृत्व किया था, ने कहा, ‘‘हमारी सरकार बनी रहेगी।’’
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह सदन के पटल पर तय होगा। सरकार बस संख्या बल से चलती है। हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है।’’ पुल ने स्पष्ट किया, ‘‘निश्चित रूप से, मैं पुररीक्षण याचिका दायर करूंगा। पहले तो मैं विस्तृत फैसला देख लूं और कानूनी विशेषज्ञों से राय मशविरा कर लूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रक्रिया के हिसाब से सरकार बनायी थी। हमने 32 विधायकों की राज्यपाल के सामने परेड कराई थी और अपना बहुमत साबित किया था।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने नयी पार्टी बनायी तथा कानूनी एवं संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया।
गौरतलब है कि एक ऐतिहासिक फैसले में उच्चतम न्यायालय ने राज्यपाल के सारे फैसलों को खारिज करते हुए अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बहाल करने का आदेश दिया। राज्यपाल के फैसलों को शीर्ष न्यायालय ने संविधान का उल्लंघन बताया। इन फैसलों से जनवरी में कांग्रेस सरकार गिर गयी थी।
अन्य न्यूज़