मेरी सरकार लोगों को सर्वांगीण सुरक्षा देने के लिए कटिबद्ध है: मोदी

my-government-is-committed-to-providing-all-round-protection-to-the-people-says-modi
[email protected] । Jan 2 2019 5:51PM

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अपने नागरिकों की वित्तीय एवं स्वास्थ्य सुरक्षा समेत उनकी सर्वांगीण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।

अमरावती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार करने पर मृत्युदंड का प्रावधान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। 

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अपने नागरिकों की वित्तीय एवं स्वास्थ्य सुरक्षा समेत उनकी सर्वांगीण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पिछले चालीस वर्षों से भारत के लिए मुसीबत बना हुआ है, ऐसे में आतंकी लांच पैडों पर सर्जिकल स्ट्राइक इस बुराई से निपटने के उनकी सरकार के संकल्प का उदाहरण है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर फैसले के लिए अनंतकाल तक इंतजार नहीं कर सकते हिन्दू: विहिप

मोदी ने कहा, ‘‘पहले वैश्विक समुदाय कश्मीर...कश्मीर...कश्मीर कहा करता था लेकिन अब वे आतंकवाद की चर्चा कर रहे हैं। हम शांति चाहते हैं, लेकिन हमें पता है कि कैसे आतंकवाद से उन्हीं की भाषा में निपटा जाए। सर्जिकल स्ट्राइक उसी का एक उदाहरण है।’’ वह अगले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ नामक संपर्क कार्यक्रम के तहत आंध्र प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़