नड्डा ने कोरोना योद्धाओं का जताया आभार, कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट

Nadda

नड्डा ने कहा कि अदम्य साहस, निःस्वार्थ सेवाभाव और प्रतिबद्धता से ओतप्रोत इन कोरोना योद्धाओं ने यह सुनिश्चित किया है कि इस कठिन समय में देश पटरी पर रहे।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान काम करने वाले आपातकालीन सेवा कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया और लोगों से ‘कोरोना योद्धाओं’ का अभिनंदन करने को कहा। नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के आह्वान ने पूरे देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट कर दिया है। ऐसे समय में कोरोना योद्धाओं का अदम्य साहस और निःस्वार्थ सेवाभाव प्रेरणादायक है। आइए हम सब मिलकर उनका अभिनंदन करें।’’ भाजपा अध्यक्ष का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे धन्यवाद संदेश लिखें और आपातकालीन सेवा में जुटे कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य पेशेवरों आदि का अभिनंदन करने में लोगों को जोड़ें। नड्डा ने कहा कि अदम्य साहस, निःस्वार्थ सेवाभाव और प्रतिबद्धता से ओतप्रोत इन कोरोना योद्धाओं ने यह सुनिश्चित किया है कि इस कठिन समय में देश पटरी पर रहे। 

इसे भी पढ़ें: एक समय के भोजन का त्याग कर जरूरतमंदों की सेवा करें कार्यकर्ताः नड्डा

उन्होंने कहा कि अपने आप को खतरे की स्थिति में रखते हुए डाक्टरों, नर्सो, पैरामेडिक्स, सफाईकर्मी, पुलिस कर्मी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े लोग, बैंक कर्मी और सरकारी कर्मचारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि अन्य लोग सुरक्षित रहें। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आपके अटूट विश्वास और साहस ने यह प्रदर्शित किया है कि कोरोना को हराया जा सकता है और भारत एवं मानवता अंतत: विजयी होगी।‘‘ हम आपके प्रति आभार प्रकट करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़