हिमाचल से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

Nadda set to get elected to Rajya Sabha unopposed
[email protected] । Mar 12 2018 8:21AM

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए दो अप्रैल को खाली होने वाली सीट के लिए निर्विरोध चुन लिया गया।

शिमला। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए दो अप्रैल को खाली होने वाली सीट के लिए निर्विरोध चुन लिया गया।यह सीट नड्डा का पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद दो अप्रैल को खाली हो रही है। मंत्री फिर सेचुनाव मैदान में उतरे थे और वह एकमात्र प्रत्याशी थे। कांग्रेस ने औपचारिक रूप से घोषणा कर दी थी कि वह चुनाव नहीं लड़ेगी।

राज्य की 68 सदस्यीयविधानसभा में भाजपा के 44 विधायकों के हो ने के कारण पार्टी प्रत्याशी की जीत पहले से तय थी। सदन में कांग्रेस के21, बीपीआई( एम) के एक और दो निर्दलीय विधायक हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़