चीन के साथ करार को लेकर नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा- सुप्रीम कोर्ट तक हैरान

नड्डा

पीआईएल दाखिल करने वाले वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि यह इस देश के एक राजनीतिक दल का उस देश (चीन) की एकमात्र राजनीतिक पार्टी के बीच समझौता था और मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है तो न्यायालय ने आश्चर्य प्रकट किया

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच 2008 में हुए कथित समझौते के मामले में जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका पर उच्चतम न्यायालय की कुछ टिप्पणियों का हवाला देते हुए शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा। नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘उच्चतम न्यायालय भी चीन की सरकार के साथ कांग्रेस पार्टी के सहमति पत्र (एमओयू) से हैरान है। श्रीमती गांधी और उनके बेटे, जिनकी अगुवाई में एमओयू पर दस्तखत किये गये, को सफाई देनी चाहिए। क्या यह आरजीएफ को चंदा और बदले में चीन वालों के लिए भारतीय बाजार खोलने के बारे में बताता है जिससे भारतीय कारोबार प्रभावित हुआ?’’ उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को 2008 के कथित समझौते के मामले में एनआईए से जांच कराने की मांग वाली जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। हालांकि जब पीआईएल दाखिल करने वाले वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि यह इस देश के एक राजनीतिक दल का उस देश (चीन) की एकमात्र राजनीतिक पार्टी के बीच समझौता था और मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है तो न्यायालय ने आश्चर्य प्रकट किया। न्यायालय ने कहा, ‘‘हमारे सीमित अनुभव की बात करें तो हमने ऐसा नहीं सुना कि कोई राजनीतिक दल दूसरे देश के साथ करार कर रहा है।’’ नड्डा ने न्यायालय की इसी टिप्पणी का हवाला देते हुए इस विषय पर कांग्रेस पर निशाना साधा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़