नायडू ने महागठबंधन के भविष्य की योजना पर ममता संग की चर्चा

naidu-discusses-mamata-s-involvement-with-the-future-plan-of-the-grand-alliance

णमूल नेता के मुताबिक समझा जाता है कि दोनों ने वीवीपैट के मुद्दे पर और लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में अब तक हुए मतदान प्रतिशत के बारे में चर्चा की। इससे पहले नायडू ने बृहस्पतिवार को खड़गपुर में तृणमूल कांग्रेस की एक जनसभा में बनर्जी के साथ भाग लिया।

कोलकाता। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगूदेशम पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने महागठबंधन के भविष्य की योजना पर खड़गपुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बंद कमरे में चर्चा की। तृणमूल कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बनर्जी और नायडू की मुलाकात बृहस्पतिवार शाम को करीब 15 मिनट तक चली। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि दोनों नेताओं ने महागठबंधन के भविष्य की योजना पर बात की। 

इसे भी पढ़ें: देश में चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए अपनी लड़ाई जारी रहेगी: नायडू

दोनों ने तेलुगूदेशम पार्टी के नेताओं की बुधवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बारे में भी बातचीत की। इस सवाल पर कि क्या 21 मई को विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक में बनर्जी शामिल होंगी, तृणमूल नेता ने कहा कि बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बैठक कुछ दिन टल जाए और 23 मई के बाद हो। दीदी इसमें भाग ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: 23 मई के लिए कांग्रेस का एक्शन प्लान, भाजपा एक कदम भी चूकी तो विपक्ष बनाएगी सरकार

तृणमूल नेता के मुताबिक समझा जाता है कि दोनों ने वीवीपैट के मुद्दे पर और लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में अब तक हुए मतदान प्रतिशत के बारे में चर्चा की। इससे पहले नायडू ने बृहस्पतिवार को खड़गपुर में तृणमूल कांग्रेस की एक जनसभा में बनर्जी के साथ भाग लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़