मोदी, शाह भाजपा के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों से 28 फरवरी को मुलाकात करेंगे

Narendra Modi, Amit Shah to meet BJP CMs, Deputy CMs on Feb 28
[email protected] । Feb 21 2018 8:29AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के शीर्ष नेता भगवा दल के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों से 28 फरवरी को मुलाकात करेंगे और 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जन कल्याण योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के शीर्ष नेता भगवा दल के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों से 28 फरवरी को मुलाकात करेंगे और 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जन कल्याण योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। 

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात में केंद्र की देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा देने की महत्वाकांक्षी योजना और ग्रामीण क्षेत्र तथा कृषि संबंधी बातचीत पर खास जोर होगा। इसका समापान मोदी के संबोधन के साथ होगा। भाजपा के 14 राज्यों में मुख्यमंत्री और कई राज्यों में जहां गठबंधन सरकार है वहां उप मुख्यमंत्री हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़