सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने नरेंद्र मोदी, केशुभाई पटेल के निधन से खाली हुआ था पद

Narendra Modi
अंकित सिंह । Jan 18 2021 9:01PM

केशुभाई पटेल के निधन के बाद पहली बार मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई। इस वर्चुअल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया। नरेंद्र मोदी के अलावा इस ट्रस्ट में अमित शाह समेत छह अन्य लोग भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का नया अध्यक्ष बनाया गया है। आपको बता दें कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के बाद से यह पद खाली था। केशुभाई पटेल के निधन के बाद पहली बार मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई। इस वर्चुअल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया। नरेंद्र मोदी के अलावा इस ट्रस्ट में अमित शाह समेत छह अन्य लोग भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के लिए जरूरी है Co-Win ऐप, कराना होगा रजिस्ट्रेशन, यहां जानें सब कुछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के अलावा कुल 6 लोग सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्य हैं। ट्रस्ट की पहली बैठक अक्टूबर 1949 में हुई थी और तब जाम साहब दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था। ट्रस्ट में 8 सदस्यों की जगह है। फिलहाल दो जगह खाली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़