PM मोदी ने पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति की दीं शुभकामनाएं

narendra-modi-greets-people-on-pongal-magh-bihu-makar-sankranti
[email protected] । Jan 15 2020 11:19AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं दी और कामना की कि ये पर्व अपने साथ सभी के लिए सेहत और समृद्धि लेकर आएं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति सूर्य को समर्पित पर्व है। वहीं माघ बिहू सालाना फसल कटने की खुशी में मनाया जाता है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं दी और कामना की कि ये पर्व अपने साथ सभी के लिए सेहत और समृद्धि लेकर आएं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ माघ बिहू आशा और समृद्धि का पर्व है। इस अवसर पर मैं सभी लोगों खास तौर पर असम की बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं। कामना करता हूं कि यह विशेष अवसर समाज में आनंद की भावनाएं बढ़ाए।’’

इसे भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर गुजरात में लोगों ने सीएए के समर्थन और विरोध में उड़ाई पतंग

हिंदू कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति सूर्य को समर्पित पर्व है। वहीं माघ बिहू सालाना फसल कटने की खुशी में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को प्रकृति के रंगों से सराबोर, परंपरा और संस्कृति से भरे मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं।’’ पोंगल सूर्य देवता को समर्पित चार दिन का त्योहार है, यह फसल कटने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘पोंगल की सभी को बधाई। कामना करता हूं कि यह त्योहार सभी के जीवन को समृद्धि से भर दे। सभी को अच्छा स्वास्थ्य मिले।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़