पुडुचेरी में कांग्रेस पर बरसे नरेन्द्र मोदी, कहा- बदलाव की बयार दिखाई दे रही है

Narendra Modi
अंकित सिंह । Feb 25 2021 1:11PM

पुडुचेरी में उन्होंने पंचायत के चुनाव कराने से मना कर दिया। हमारे औपनिवेशिक शासकों की बांटो औ.र राज करो की ​नीति थी, कांग्रेस की बांटो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है। वो झूठ बोलने में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं।

पुडुचेरी में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां जो मैं आज ऊर्जा और उत्साह देख रहा हूं वह अद्भुत है। यह ये बताने के लिए काफी है कि कैसे पुडुचेरी में परिवर्तन की हवा बह रही है। कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2016 में पुडुचेरी के लोगों ने बहुत उम्मीद के साथ कांग्रेस के लिए वोट किया, उन्हें लगा कि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। 5 साल बाद लोग निराश हैं, उनके सपने और उम्मीदें टूट चुकी हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाईकमांड कांग्रेस सरकार ने पुडुचेरी में शासन के हर सेक्टर को नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस लोगों के लिए काम करने में विश्वास नहीं करती है, मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों नहीं चाहती कि कोई दूसरा लोगों के लिए काम करें। कांग्रेस दूसरों को लोकतंत्र विरोधी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती, उन्हें खुद को शीशे में देखने की जरूरत है। उन्होंने हर संभव तरह से लोकतंत्र का अपमान किया। पुडुचेरी में उन्होंने पंचायत के चुनाव कराने से मना कर दिया। हमारे औपनिवेशिक शासकों की बांटो और राज करो की ​नीति थी, कांग्रेस की बांटो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है। वो झूठ बोलने में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़