अमित शाह की रैली में लगे पोस्टर से नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब!

Narendra Modi''s picture disappeared from the poster in Amit Shah''s rally!
[email protected] । Apr 21 2018 8:15PM

कांग्रेस के गढ़ में आज भारतीय जनता पार्टी की रैली में भाजपा की स्थानीय इकाई द्वारा मंच पर लगाये गये पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब थी।

रायबरेली (उप्र)। कांग्रेस के गढ़ में आज भारतीय जनता पार्टी की रैली में भाजपा की स्थानीय इकाई द्वारा मंच पर लगाये गये पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब थी। राजकीय इंटर कालेज मैदान में आयोजित पार्टी की परिवर्तन संकल्प रैली में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के लिये एक बड़ा मंच बनाया गया था और उसके पीछे एक बड़ा पोस्टर लगा था ।इस पोस्टर पर अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा अन्य लोगों के फोटो लगे थे।

इस पोस्टर पर कांग्रेस के विधानपरिषद सदस्य दिनेश सिंह की तस्वीर भी थी जो आज ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुये हैं लेकिन इस पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं थी। भाजपा के स्थानीय नेताओं से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने पोस्टर से नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब होने की बात पर यह कहते हुये कुछ भी कहने से इंकार किया कि यह एक मानवीय भूल थी, इसका कोई और मतलब न निकाला जाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़