अमेरिकी कंपनियों के CEO के साथ रोजगार सृजन पर चर्चा करेंगे मोदी

[email protected] । Jun 22 2017 4:49PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान शीर्ष अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक में भारत में रोजगार सृजन के मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे।

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान शीर्ष अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक में भारत में रोजगार सृजन पर विचार विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ बैठक में वॉल-मार्ट, एपल और कैटरपिलर जैसी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी शामिल होंगे।

समझा जाता है कि इस बैठक में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में दक्षता, नोटबंदी के बाद के वृहद आर्थिक परिदृश्य और अगले महीने लागू होने वाले माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से होने वाले संभावित लाभों पर चर्चा होगी। प्रौद्योगिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों के साथ बैठक में आईटी उद्योग पर नए वीजा अंकुशों के प्रभाव पर भी बातचीत होगी। उद्योग जगत के एक दिग्गज ने कहा कि वाशिंगटन में प्रधानमंत्री और करीब 20 शीर्ष अमेरिकी मुख्य कार्यकारियों के बीच विचार विमर्श मुख्य रूप से रोजगार पर केंद्रित रहेगा। सरकार रोजगार के मोर्चे पर काफी ध्यान दे रही है। ऐसा अनुमान है कि सालाना आधार पर 1.2 करोड़ रोजगार के अवसरों से 30 से 40 प्रतिशत सिर्फ खुदरा क्षेत्र में पैदा होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़