23 मई को नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री बन जायेंगे: पटेल

narendra-modi-will-became-former-prime-minister-on-may-23

एक निजी समारोह में भाग ले रहे अहमद पटेल ने कहा, ‘‘लोग सत्तारूढ़ पार्टी की नीतियों से परेशान हैं लेकिन भाजपा एक अच्छी तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रही है।

वडोदरा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने यहां कहा कि 23 मई को जब लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा की जायेगी तब नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री बन जायेंगे। पटेल ने कहा कि लोग सत्तारूढ़ भाजपा की नीतियों से ‘‘त्रस्त’’ हैं और इसे लोकसभा चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। गुजरात से राज्यसभा सांसद पटेल ने विश्वास जताया कि कांग्रेस गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से ‘‘12 से 15’’ सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

इसे भी पढ़ें: सेना का इस्तेमाल कर भाजपा खतरे की राह पर चल रही है: अहमद पटेल

सोमवार को यहां एक निजी समारोह में भाग ले रहे पटेल ने कहा, ‘‘लोग सत्तारूढ़ पार्टी की नीतियों से परेशान हैं लेकिन भाजपा एक अच्छी तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रही है। बहरहाल, लोग इस बार गुमराह होने वाले नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किये जायेंगे तब नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री बन जायेंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अगर आणंद से नहीं जीत सकती तो गुजरात में कहीं से नहीं जीत सकती

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का ‘‘महागठबंधन’’ आम चुनाव जीतने के बाद अपना प्रधानमंत्री पद का चेहरा चुनेगा। पटेल ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राष्ट्रवाद और आतंकवाद के मुद्दे उठाने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को इन मुद्दों पर कांग्रेस को सलाह देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं ने आतंकवाद से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। भाजपा को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हमें शिक्षा देने की जरूरत नहीं है। भाजपा आतंकवाद में राजनीति देख सकती है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़