कालेधन के खिलाफ छापों से घबराकर एक मंच पर आ गये कई लोगः मोदी

Nation is going from kala dhan to jan dhan, bad governance to good governance - PM Modi in Odisha's Cuttack

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपनी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर अपनी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले चार सालों में विकास एक जन आंदोलन बन गया है। ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजग सरकार सही रास्ते पर है।

कटक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने की राजग सरकार की प्रतिबद्धता ने एक मंच पर आए कइयों को भयभीत कर दिया है। मोदी ने अपनी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सही रास्ते पर जा रही है और लोगों ने इस पर अपनी मुहर लगायी है। उन्होंने कहा कि भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है जिससे जाहिर होता है कि लोगों ने पिछले चार साल में राजग के कामकाज को सराहा है।

मोदी ने राजग के खिलाफ गठजोड़ बना रही विपक्षी पार्टियों का जिक्र करते हुए, ''विभिन्न एजेंसियों ने 3000 छापे मारे और 73,000 करोड़ रूपये की अघोषित आय का खुलासा किया। काला धन के खिलाफ सख्त कानून ने एक मंच पर आने वाले कइयों को भयभीत कर दिया है।’’ राजग सरकार के चार साल के शासन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग अब मानने लगे हैं कि देश बदल सकता है। उन्होंने कहा कि देश कुशासन से सुशासन की ओर और कालाधन से जनधन की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अब देख सकते हैं कि सरकार 'सबका साथ सबका विकास’ उद्देश्य के साथ काम कर रही है। मोदी ने राजग सरकार के कड़े निर्णय लेने में नहीं हिचकिचाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह भ्रमित सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबद्ध सरकार है और इसमें सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए आगे बढ़ने की ताकत है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि यह हमेशा ही सत्ता के लिए परेशान रहती है।

उधर, केन्द्र में नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा, काला धन, भ्रष्टाचार, रोजगार, महंगाई, दलितों और कमजोर लोगों की सुरक्षा और किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि चार साल में यह बात साबित हो गई कि 'मोदी जी और अमित शाह की जोड़ी देश के लिए हानिकारक है।'

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार के चार साल पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी सरकार देश के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। जदयू प्रमुख ने ट्वीट किया, ''माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सरकार के गठन के चार साल पूरे होने पर बधाई। विश्वास है कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़