नेशनल कांफ्रेंस की तरफ से गोपाल सुब्रमण्यम अनुच्छेद 35-A के पक्ष में देंगे दलीलें

national-conference-engages-gopal-subramanium-to-defend-article-35a-in-sc
[email protected] । Aug 27 2018 8:36AM

नेशनल कांफ्रेंस ने संविधान के अनुच्छेद 35-ए के पक्ष में दलीलों के लिए देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम को अपने साथ जोड़ा है।

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस ने संविधान के अनुच्छेद 35-ए के पक्ष में दलीलों के लिए देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम को अपने साथ जोड़ा है। इस अनुच्छेद को चुनौती देने वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है। नेशनल कांफ्रेंस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘पार्टी अध्यक्ष और श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य फारूक अब्दुल्ला ने उच्चतम न्यायालय में राज्य को विशेष दर्जे को चुनौती देने वाली याचिकाओं के मद्देनजर दिल्ली में वरिष्ठ वकीलों से विस्तृत चर्चा की।’

प्रवक्ता ने कहा कि अब्दुल्ला ने सुब्रमण्यम से मुलाकात की और उच्चतम न्यायालय में पार्टी की दखल याचिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनकी सेवा ली है। सुब्रमण्यम बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष हैं और कई सारे महत्वपूर्ण मामले का हिस्सा रह चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़