नेशनल हेराल्ड: राहुल-सोनिया जा सकते हैं जेल, सुब्रमण्यम स्वामी ने दर्ज कराया बयान

National Herald: Rahul and Sonia can go to jail, Subramaniam Swamy recorded statement
[email protected] । Jul 21 2018 1:25PM

नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी तथा अन्य के खिलाफ दायर अपनी याचिका में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली की एक अदालत में बयान दर्ज कराए।

नयी दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी तथा अन्य के खिलाफ दायर अपनी याचिका में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली की एक अदालत में बयान दर्ज कराए। अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने स्वामी के बयान का कुछ हिस्सा दर्ज किया और मामले में सुनवाई के लिये 25 अगस्त को अगली तारीख मुकर्रर की। उस दिन अदालत मामले में बचे हुए बयान दर्ज करेगी। 

भाजपा नेता ने एक निजी आपराधिक शिकायत में गांधी और अन्य पर धोखाधड़ी और रकम के अपयोजन का आरोप लगाते हुये कहा कि उन्होंने ‘यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के जरिये महज 50 लाख रूपये की रकम देकर एसोसिएट जर्नल्स से कांग्रेस द्वारा वसूले जाने वाली 90.25 करोड़ की रकम का अधिकार हासिल कर लिया। 

इस मामले में राहुल और सोनिया के साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, पार्टी महासचिव ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दूबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों ने आरोपों से इनकार किया है। अदालत ने सभी आरोपी व्यक्तियों और यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 26 जून 2014 को सम्मन किया था। अदालत ने 19 दिसंबर 2015 को सोनिया, राहुल, वोरा, फर्नांडिस और दूबे को जमानत दे दी थी। पित्रोदा को 20 फरवरी 2016 को जमानत दे दी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़