सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू को बताया देश का सबसे बड़ा गद्दार

navjot-sidhu-is-the-biggest-traitor-of-the-country-says-sukhbir-singh-badal
[email protected] । Sep 19 2018 10:48AM

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को देश का ‘सबसे बड़ा गद्दार’ बताते हुए उनके कॉल डिटलेस की जांच करने की मांग की, क्योंकि वह लगातार पाकिस्तानियों के संपर्क में है।

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को देश का ‘सबसे बड़ा गद्दार’ बताते हुए उनके कॉल डिटलेस की जांच करने की मांग की, क्योंकि वह लगातार पाकिस्तानियों के संपर्क में है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सिद्धू करतारपुर साहिब गलियारे जैसे पवित्र मुद्दों को किसी ‘गंभीरता के बिना’ उठाकर सिर्फ सुर्खियों में रहने में दिलचस्पी रखते हैं। बादल ने दावा किया कि करतारपुर गलियारे के मुद्दे पर कथित रूप से मध्यस्थता करने के लिए विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने सिद्धू को फटकार लगाई है।

बादल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सिद्धू जब (पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए) पाकिस्तान गए थे तो उन्होंने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख को गले लगाया। उन्होंने उनकी सेना के प्रमुख को गले लगाया जिसने सरहद पर हमारे सैनिकों को मारने के आदेश दिए। सिद्धू से बड़ा गद्दार कोई नहीं हो सकता है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘मेरा मानना है कि सिद्धू के आईएसआई के साथ संबंध है। खुफिया एजेंसियों को उनकी कॉल डिटेल्स की जांच करनी चाहिए क्योंकि वह पाकिस्तानियों के लगातार संपर्क में है।’

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिद्धू पंजाब सरकार में मंत्री हैं और उन्हें विदेश नीति पर टिप्पणी करने से परहेज करना चाहिए। विज ने यहां एक अलग कार्यक्रम में कहा, ‘वह पंजाब सरकार के मंत्री है न कि विदेश मंत्री हैं। उन्हें विदेश नीति पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि देश का नागरिक होने के नाते वह अपना विचार रख सकते हैं लेकिन विदेश नीति में दखल नहीं दे सकते हैं। 

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिन में सिद्धू ने कहा, ‘अगर कोई मुझपर आरोप लगाना चाहता है या अपशब्द कहना चाहता है तो उन्हें ये करने दीजिए। यहां हम करतारपुर साहिब गलियारे के बारे में बात कर रहे हैं।’ विदेश मंत्री द्वारा फटकारे जाने की खबरों के बारे पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा, ‘मेरा मिजाज नहीं बिगाड़ें। मुझे कुछ नहीं कहना है। शांति ही एक मात्र रास्ता है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़