स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू को क्यों भूल गई कांग्रेस ?

navjot-singh-sidhu-out-from-congress-star-campaigner-list-for-assembly-polls

हरियाणा के नेताओं ने पहले ही कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात कर गुहार लगाई थी कि नवजोत सिंह सिद्धू से हरियाणा में चुनाव प्रचार न कराया जाए।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दरमियां कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची के आला नेता रहे नवजोत सिंह सिद्धू का नाम हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने पार्टी नेताओं द्वारा की जाने वाली रैलियों की सूची में नहीं है। आपको बता दें कि हरियाणा के नेताओं ने पहले ही कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात कर गुहार लगाई थी कि नवजोत सिंह सिद्धू से हरियाणा में चुनाव प्रचार न कराया जाए।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी, शाह समेत ये दिग्गज नेता करेंगे रैली

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के नेताओं द्वारा लगाई जाने वाली गुहार के बाद पार्टी ने इस पर विचार किया। जैसा कि सभी ने देखा पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जिसमें पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का नाम शामिल नहीं है।

ऐसा कहा जा रहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी हरियाणा में नवजोत सिंह सिद्धू से चुनावी सभाएं और रैलियां कराएगी तो पार्टी को राष्ट्रवाद के मुद्दे में जवाब देने पर कठिनाई का सामना करना पड़ेगा और वोट बैंक पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। 

इसे भी पढ़ें: कुमारी शैलजा ने तंवर के आरोपों को किया खारिज, बोलीं- कांग्रेस किसी की व्यक्तिगत पार्टी नहीं

स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है अशोक तंवर का नाम

बागी तेवर दिखाने वाले प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है। वो भी तब जब उन्होंने कांग्रेस पर 5 करोड़ रुपए लेकर टिकट बांटने के आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि लिस्ट जारी होने के बाद अब अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा कि राहुल गांधी के करीबियों की राजनीतिक हत्या की जा रही है। इस पर पार्टी को विचार करना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अशोक तंवर से संवाददाताओं ने सवाल पूछा कि क्या आप भाजपा में शामिल होने वाले हैं। तब उन्होंने जवाब दिया कि मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़