नवलखा ने अपनी गिरफ्तारी को सरकार की राजनीतिक चाल करार दिया
नवलखा को महाराष्ट्र पुलिस ने चार अन्य वामपंथी कार्यकर्ताओं के साथ कथित तौर पर गैरकानूनी गतिविधियों के लिये कल गिरफ्तार किया था।
नयी दिल्ली। माओवादियों के साथ कथित संबंधों को लेकर गिरफ्तार किये गए नागरिक स्वतंत्रता के लिये काम करने वाले गौतम नवलखा ने आज आरोप लगाया कि उनके खिलाफ दर्ज मामला विरोधियों को निशाना बनाने के लिये सरकार द्वारा चली गई ‘‘राजनीतिक चाल’’ है। नवलखा को महाराष्ट्र पुलिस ने चार अन्य वामपंथी कार्यकर्ताओं के साथ कथित तौर पर गैरकानूनी गतिविधियों के लिये कल गिरफ्तार किया था।
दिल्ली उच्च न्यायाल ने आदेश दिया है कि उन्हें यहां उनके घर पर नजरबंद रखा जाए। नागरिक अधिकार समूह पीपुल्स यूनियन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स द्वारा जारी बयान में नवलखा ने कहा, ‘‘यह पूरा मामला इस प्रतिशोधी और कायर सरकार द्वारा राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक चाल है जो भीमा कोरेगांव के असली दोषियों को बचाना चाहती है। इस तरह वह कश्मीर से लेकर केरल तक अपनी नाकामियों और घोटालों से ध्यान बंटाना चाहती है।’’
नवलखा पीपुल्स यूनियन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक राजनीतिक मामले को राजनीतिक रूप से लड़ा जाना चाहिए और मैं इस अवसर का स्वागत करता हूं। मुझे कुछ नहीं करना है। यह अपने राजनीतिक आकाओं के निर्देश पर काम कर रही महाराष्ट्र पुलिस पर है कि वह मुझ पर और मेरे साथियों के खिलाफ मामले को साबित करें, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि पीयूडीआर ने नागरिक स्वतंत्रता के लिये 40 सालों तक सामूहिक और निडर होकर संघर्ष किया है और संगठन के हिस्से के तौर पर उन्होंने ऐसे कई मुकदमे देखे हैं।
अन्य न्यूज़