नवनीत और रवि राणा की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें पूरा मामला

Rana couples
ANI
अंकित सिंह । May 29 2022 5:55PM

मिल रही जानकारी के मुताबिक अमरावती के चार थानों में सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ यातायात बाधित करने, बिना अनुमति रैली निकालने और पुलिस आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में आईपीसी की धारा 143, 341, 291 और 135 के तहत चार मामले दर्ज़ किए गए हैं।

अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। दरअसल, नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ अमरावती के चार पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक अमरावती के चार थानों में सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ यातायात बाधित करने, बिना अनुमति रैली निकालने और पुलिस आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में आईपीसी की धारा 143, 341, 291 और 135 के तहत चार मामले दर्ज़ किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, भूल भुलैया-2 को मिल रहा दर्शकों का प्यार

आपको बता दें कि रात के 10:00 बजे के बाद सांसद के आवास पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया गया था। दरअसल, नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा 36 दिनों के बाद अमरावती लौटे थे। राणा दंपति ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है। बाताया जा रहा कि घर के आगे रास्ते पर ही पंडाल लगाया गया था जिसकी वजह से यातायात बाधित हुआ। आपको बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद को लेकर ही राणा दंपति को जेल जाना पड़ा। फिलहाल राणा दंपत्ति शर्तों के साथ बेल पर बाहर हैं।नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

इसे भी पढ़ें: हनुमान चालीसा की लड़ाई नागपुर तक आई, नवनीत राणा ने कहा- महाराष्ट्र में लगा शनि जल्द से जल्द दूर हो, इसलिए कर रहे प्रार्थना

इससे पहले नवनीत राणा अपना पक्ष रखने और न्याय मांगने के लिए एक संसदीय विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश हुईं थी। राणा ने आरोप लगाया था कि उन्हें मुंबई के एक थाने में अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। नवनीत राणा ने हाल ही में लोकसभा की विशेषाधिकार समिति को अपनी शिकायत दी थी और समिति ने उन्हें अपने समक्ष पेश होने के लिए बुलाया था। दंपति ने घोषणा की थी कि वे मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। राणा दंपति को चार मई को मुंबई की एक विशेष अदालत ने जमानत दे दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़