ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामला: नवनीत कालरा को साकेत कोर्ट से मिली जमानत
अंकित सिंह । May 29 2021 4:42PM
दिल्ली पुलिस ने एक अदालत को बताया कि ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी मामले में आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा ने ‘सफेदपोश अपराध’ (समाज में ऊंची हैसियत व सम्मान रखने वाले शख्स द्वारा किया गया अपराध) को अंजाम दिया और मृत्यु शैय्या पर लेटे मरीजों को अत्यधिक दामों पर चिकित्सा उपकरण बेचकर मुनाफा कमाया।
दिल्ली की अदालत ने ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी मामले में कारोबारी नवनीत कालरा को जमानत दी। नवनीत कालरा को साकेत कोर्ट से जमानत मिली है। इससे पहले ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी के मामले में आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा ने शुक्रवार को एक अदालत के समक्ष कहा कि लोगों को ठगने का उसका कोई इरादा नहीं था और उसे मुकदमे से पूर्व हिरासत में नहीं रखा जा सकता। हाल में छापेमारी के दौरान खान चाचा, टाउन हॉल और नेगे एंड जू रेस्तरां से 524 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे।
दूसरा ओर दिल्ली पुलिस ने एक अदालत को बताया कि ऑक्सीजन सांद्रकों की कालाबाजारी मामले में आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा ने ‘सफेदपोश अपराध’ (समाज में ऊंची हैसियत व सम्मान रखने वाले शख्स द्वारा किया गया अपराध) को अंजाम दिया और मृत्यु शैय्या पर लेटे मरीजों को अत्यधिक दामों पर चिकित्सा उपकरण बेचकर मुनाफा कमाया। हाल ही में एक छापे के दौरान कालरा के रेस्तरां खान चाचा, टाउन हॉल तथा नेगे एंड जू से कोविड-19 मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले 524 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे।Delhi Court grants bail to businessman Navneet Kalra in connection with a case relating to the hoarding of oxygen concentrators in a restaurant in South Delhi. pic.twitter.com/2jQOJWfpFG
— ANI (@ANI) May 29, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़