छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में जवान शहीद, एक अन्य घायल

[email protected] । Jul 30 2016 5:09PM

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया है। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान शहीद हो गया है तथा एक अन्य घायल है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया है। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान शहीद हो गया है तथा एक अन्य घायल है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटराजपाड़ और गोचनपल्ली गांव के मध्य जंगल में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया है। इस हमले में केद्रीय रिवर्ज पुलिस बल के 208 कोबरा बटालियन का जवान शहीद हो गया है तथा एक अन्य जवान घायल है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सली कमांडर हिड़मा के मौजूद होने की खबर मिलने पर क्षेत्र में पुलिस दल रवाना किया गया था। दल जब एटराजपाड़ और गोचनपल्ली गांव के मध्य जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया तथा एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के हमले के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की तब कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए थे। उन्होंने बताया कि हमले में शहीद जवान के शव और घायल जवान को घटनास्थल से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं अतिरिक्त पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़