छत्तीसगढ़: बुरकापाल हमले में शामिल 14 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस दल ने बुरकापाल हमले में शामिल 14 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस दल ने बुरकापाल हमले में शामिल 14 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला बल और डीआरजी के संयुक्त दल ने जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र से छह नक्सलियों तथा जिला बल और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने चिंतलनार थाना क्षेत्र से आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा और चिंतलनार थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर मड़कम बोज्जा (25 वर्ष), सात जनमिलिशिया सदस्य और छह दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य शामिल हैं। इधर, नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक और नक्सली को गिरफ्तार किया तथा 12 हथियार बरामद किये, वहीं नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी भी की।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नारायणपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत किहकाड़ गांव के जंगल में एसटीएफ, डीआरजी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के संयुक्त दल ने कोहकामेटा एलओएस के सदस्य सोनू नूरेटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान नूरेटी ने बेचगांव और गोंगला गांव के मध्य पहाड़ में हथियार और अन्य सामान छिपाकर रखने की जानकारी दी। जब पुलिस दल पहाड़ के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी और वहां से फरार हो गये। पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से 11 बंदूक, एक पाईप बम, नक्सली वर्दी और अन्य सामान बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली नूरेटी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं।
अन्य न्यूज़