अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं नक्सली, छत्तीसगढ़ में बस फूंकी

naxals-torch-bus-in-chhattisgarh-after-asking-pax-to-alight
[email protected] । Aug 18 2018 1:13PM

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने यात्रियों को नीचे उतारकर एक बस को आग लगा दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने यात्रियों को नीचे उतारकर एक बस को आग लगा दी। सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि नक्सलियों ने बीती शाम दंतेवाड़ा की तरफ जा रही निजी बस को राज्य की राजधानी से लगभग 450 किलोमीटर दूर गादीरास की भुसारस घाटी के पास रोककर उसमें आग लगा दी।

उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मीणा ने बताया कि सुरक्षाबल घटनास्थल पहुंच गए हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इससे पहले आठ अगस्त को माओवादियों ने दंतेवाड़ा जिले में दो बसों को आग लगा दी थी। उस समय भी उन्होंने यात्रियों से नीचे उतरने को कहा था, लेकिन बाद में एक बस में एक व्यक्ति का कंकाल मिला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़