कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा मांगते हुए NCB अधिकारी ने मुम्बई पुलिस को लिखा खत, खत में कहा- "मुझे अरेस्ट न करें"
रविवार को एक गवाह ने ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले में सनसनीखेज दावे किए थे, जिसकी जांच वानखेड़े कर रहे हैं, कथित प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर केपी गोसावी के निजी अंगरक्षक होने का दावा करने वाले प्रभाकर सेल का कहना है कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 3 अक्टूबर को 18 करोड़ की डील के बारे में बातचीत सुनी थी।
मुंबई। किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का मामला के पेंच फंसता जा रहा है। जहां एक ओर आर्यन खान को ज़मानत नहीं मिली है वहीं दूसरी ओर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले के तहत NCB अधिकारी ने मुम्बई पुलिस को एक खत लिखा है जिसमें उन्होंने कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा मांगी है और उन्हें अरेस्ट न करने की गुजारिश भी की है।
एनसीबी अधिकारी ने खत में लिखा
आर्यन खान के मामले की जांच कर रहे NCB वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े ने खत में मुम्बई पुलिस को लिखा कि उनके खिलाफ 'सम्मानित हस्तियां' द्वारा जेल और बर्खास्तगी की धमकी जारी की गई है। इस बयान को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की हालिया टिप्पणी के संदर्भ के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अधिकारी एक साल के भीतर अपनी नौकरी खो देगा। न्यूज एजेंसी ANI ने मलिक के हवाले से लिखा है, 'उनके पास एक कठपुतली है – वानखेड़े। वह लोगों के खिलाफ फर्जी मामले बनाते हैं। नवाब मलिक ने आगे कहा-वानखेड़े एक साल के भीतर अपनी नौकरी खो देंगे... हमारे पास फर्जी मामलों के सबूत हैं।' वानखेड़े ने 'कानूनी कार्रवाई' से सुरक्षा की मांग करते हुए, उन्होंने पत्र में कहा कि "अज्ञात व्यक्ति" उन्हें झूठा फंसाने की योजना बना रहे हैं।
ड्रग क्रूज़ मामले में सनसनीखेज खुलासे
आपको बता दें एनडीटीवी खबर के मुताबिक, रविवार को एक गवाह ने ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले में सनसनीखेज दावे किए थे, जिसकी जांच वानखेड़े कर रहे हैं, कथित प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर केपी गोसावी के निजी अंगरक्षक होने का दावा करने वाले प्रभाकर सेल का कहना है कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 3 अक्टूबर को 18 करोड़ की डील के बारे में बातचीत सुनी थी। सेल ने हलफनामे में कहा है कि केपी गोसावी ने कहा था कि उन्हें समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देने होंगे। गोसावी की आर्यन खान के साथ सेल्फी वायरल हुई थी।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान के मामले में कहा गया है कि, सेल ने हलफनामे में साथ ही लिखा है कि उस शाम केपी गोसावी, सैम डिसूजा, और मेगास्टार शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने एक कार में मीटिंग हुई जो करीब 15 मिनिट तक चली। बता दें, सेल को एनसीबी ने मामले में नौ में से एक गवाह बनाया है। दरअसल प्रभाकर सेल ने यह भी कहा कि केपी गोसावी के निर्देशों का पालन करते हुए, उन्हें नोटों से भरे दो बैग मिले और उन्हें सैम डिसूजा को दिया था, और उस बैग में 38 लाख रुपए थे।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने कहा-पुलिस हलफनामे पर संज्ञान ले
मामले को बढ़ता देख शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने पुलिस से हलफनामे पर "संज्ञान लेने" के लिए कहा है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर इस मामले पर कहा- ‘आर्यन खान मामले में गवाह से एनसीबी द्वारा कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाना स्तब्ध करने वाला मामला है। ऐसी भी खबर है कि बड़ी राशि की मांग की गई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ये मामले महाराष्ट्र को बदनाम करने के लिए बनाए गए हैं। ऐसा लग रहा है कि यह सच साबित हो रहा है। पुलिस को खुद संज्ञान लेना चाहिए।'
अन्य न्यूज़