NCP प्रमुख शरद पवार ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली

Sharad Pawar

पार्टी ने एक बयान में बताया कि 80 वर्षीय नेता ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। सरकारी जे जे अस्पताल का एक चिकित्सा दल टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पवार के घर पर मौजूद रहा।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर बुधवार को यहां अपने आवास पर कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली। पार्टी ने एक बयान में बताया कि 80 वर्षीय नेता ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। सरकारी जे जे अस्पताल का एक चिकित्सा दल टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पवार के घर पर मौजूद रहा। पवार ने लोगों से केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की। राकांपा प्रमुख की हाल ही में पित्ताशय में पथरी के उपचार के लिए सर्जरी की गयी थी और उनकी जल्द ही एक और सर्जरी हो सकती है। यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ता में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़