राकांपा विधायक ने अधिकारी को थप्पड़ मारने की बात से किया इंकार
करजात से राकांपा के विधायक सुरेश लाड द्वारा महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक उप जिलाधिकारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मुंबई। करजात से राकांपा के विधायक सुरेश लाड द्वारा महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक उप जिलाधिकारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि विधायक ने अधिकारी पर हमला करने से इंकार किया है। बताया जाता है कि भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को मुआवजे पर असहमति के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक ने उप जिलाधिकारी (भूमि अधिग्रहण) अभय करगुतकर को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। यह घटना कैमरा में कैद हो गयी।
यह घटना पिछले गुरुवार को करगुतकर द्वारा बुलायी गयी एक बैठक के दौरान हुयी। एक तेल पाइपलाइन के लिए भूमि अधिग्रहण पर विवादों को सुलझाने के लिए यह बैठक बुलायी गयी थी। राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि विधायक ने अधिकारी को थप्पड़ मारने से इंकार किया है। मलिक ने कहा, ‘‘अधिकारी चुप क्यों हैं? अगर उन पर वास्तव में हमला हुआ है तो उन्होंने कोई पुलिस शिकायत दर्ज क्यों नहीं करायी है?’’
एक अन्य राकांपा नेता ने बताया कि जिस जगह पर यह कथित घटना हुयी है वह एक सरकारी कार्यालय नहीं बल्कि यह एक अग्रणी औद्योगिक समूह का परिसर है। उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि उस औद्योगिक समूह के एक एजेंट के रूप में काम करने के कारण अधिकारी चुप्पी साधे हुये है।’’ इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि राकांपा के विधायक द्वारा कथित हमले को लेकर करगुतकर ने पालघर जिलाधीश के पास एक शिकायत दर्ज करायी है। जिलाधीश को लिखे एक पत्र में करगुतकर ने कहा है कि लाड ने उन पर हमला किया।
अन्य न्यूज़