NCP की दूसरी लिस्ट जारी, पवार के पौत्र और भुजबल के भतीजे को टिकट

ncp-s-second-list-pawar-s-grandson-and-bhujbal-s-nephew-s-ticket
[email protected] । Mar 15 2019 6:55PM

पार्टी ने छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल को नासिक से चुनाव मैदान में उतारा है। समीर को धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

 मुम्बई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के पौत्र पार्थ और वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के भतीजे समीर के नाम अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की दूसरी सूची में शामिल हैं। पार्टी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। राकांपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजित पवार के पुत्र पार्थ मावल सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी ने छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल को नासिक से चुनाव मैदान में उतारा है। समीर को धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। टीवी पर छत्रपति शिवाजी की भूमिका निभाने वाले डा. अमोल कोल्हे का नाम भी दूसरी सूची में है। वह हाल में शिवसेना छोड़ कर राकांपा में शामिल हुए थे। कोल्हे शिरूर सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में धनराज हरिभाऊ महाले (डिंडोरी) और बजरंग सोनावने (बीड़) के नाम भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: नकवी बोले, आतंकवाद के समर्थकों को अलग-थलग करने की जरूरत

पार्टी ने अब तक विवादास्पद अहमदनगर और मढा सीटों के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। पवार के मढा सीट से लड़ने की उम्मीद थी लेकिन हाल में उन्होंने ऐसा नहीं करने की घोषणा की थी। बृहस्पतिवार को घोषित की गई पार्टी की पहली सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम थे जिनमें शरद पवार की बेटी सुप्रिया का नाम भी शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़