Prabhasakshi's Newsroom । मुख्यमंत्री बनने के बाद ही उठी इस्तीफे की मांग, MeToo पर NCW ने खोला मोर्चा

Charanjit Singh Channi 1

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और शशि थरूर ने ब्रिटेन के कोरोना संबंधित उन यात्रा नियमों की आलोचना की जिनके मुताबिक भारत में कोविशील्ड टीके की खुराक लेने वालों को टीका नहीं लगा हुआ माना जाएगा। जयराम रमेश ने कहा कि इस फैसले में ‘नस्लवाद की बू’ आती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और शशि थरूर ने ब्रिटेन के कोरोना नियमों को लेकर तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड टीका ब्रिटेन में विकसित हुआ है और भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ने ब्रिटेन में भी इस टीके की आपूर्ति की। इसके बावजूद जो फैसला है वह अजीबो-गरीब है। वहीं पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से महिला आयोग ने इस्तीफा मांगा है। आज ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अब इस्तीफे की भी मांग उठने लगी है और अंत में बात कश्मीर की करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: पराली संकट : दिल्ली सरकार 24 सितंबर से पूसा बायो-डीकंपोजर तैयार करेगी 

नियमों से आती है नस्लवाद की बू

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और शशि थरूर ने ब्रिटेन के कोरोना संबंधित उन यात्रा नियमों की आलोचना की जिनके मुताबिक भारत में कोविशील्ड टीके की खुराक लेने वालों को टीका नहीं लगा हुआ माना जाएगा। जयराम रमेश ने कहा कि इस फैसले में ‘नस्लवाद की बू’ आती है।

दरअसल, ब्रिटेन ने कोरोना के जोखिम स्तर के आधार पर देशों के लिए तय विभिन्न श्रेणियों में से अधिकतर को 4 अक्टूबर से खत्म करने का फैसला किया है। इससे भारत को फायदा होगा और अब ब्रिटेन में टीके की खुराक लेने वाले भारतीय प्रवासियों पर अनिवार्य पीसीआर जांच के संबंध में कम भार आएगा। हालांकि, उन देशों की विस्तृत सूची में भारत का नाम नहीं है, जिनके टीकों को इंग्लैंड में मान्यता प्राप्त है।

इसका मतलब है कि उन भारतीयों को अब भी रवाना होने से पहले पीसीआर जांच और ब्रिटेन पहुंचने पर भी आगे जांच से गुजरना होगा, जिन्होंने कोविशील्ड की खुराक ली है।

जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि कोविशील्ड टीका ब्रिटेन में विकसित हुआ है और भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ने ब्रिटेन में भी इस टीके की आपूर्ति की। इसको देखते हुए यह फैसला अजीबो-गरीब लगता है। इसमें नस्लवाद की बू आती है। 

इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलियाई चुनौती पर मिताली ने कहा, यह वनडे विश्व कप के लिये सर्वश्रेष्ठ तैयारी होगी 

वहीं शशि थरूर ने कहा कि ब्रिटेन में इस नियम के कारण ही उन्होंने कैम्ब्रिज में अपनी पुस्तक ‘द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग’ के ब्रिटिश संस्करण के विमोचन समारोह से खुद को अलग कर लिया है।

नवनियुक्त CM से NCW ने मांगा इस्तीफा

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस्तीफा मांगा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने चन्नी के खिलाफ कुछ साल पहले लगे मीटू संबंधी आरोपों को लेकर उनका इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक और आपत्तिजनक है कि ऐसे व्यक्ति को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया है। हम नहीं चाहते कि कोई भी दूसरी महिला उस अनुभव और उत्पीड़न का सामना करे जिससे एक महिला आईएएस अधिकारी को गुजरना पड़ा था।

दरअसल, साल 2018 में आरोप लगा था कि पंजाब सरकार के तत्कालीन मंत्री चन्नी ने एक महिला आईएएस अफसर को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। हालांकि, महिला आईएएस अधिकारी ने इसको लेकर शिकायत नहीं दर्ज कराई और दोनों के बीच मामले को सुलझा लिया गया। वहीं पंजाब महिला आयोग की अध्‍यक्ष मनीषा गुलाटी ने राज्य सरकार से कहा था कि वह आईएएस अफसर के लिए इंसाफ चाहती हैं, जिनका अब पंजाब के बाहर तबादला हो गया है।

इसे भी पढ़ें: महिला आयोग की अध्यक्ष ने ‘मी टू’ के आरोपों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का इस्तीफा मांगा  

आपको बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालते ही बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ है। हम केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेना का निवेदन करते हैं। यह आम आदमी की सरकार है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया है।

उन्होंने कहा कि हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करेंगे। कटे हुए बिजली के कनेक्शन भी बहाल किए जाएंगे। अगर किसानों और खेती करने वालों को अगर आंच आई तो मैं अपनी गर्दन भी उनके आगे कर दूंगा।

संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई घटना नहीं

चिनार कोर (15 कोर) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि कश्मीर घाटी में संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि संघर्षविराम उल्लंघन में कोई वृद्धि नहीं हुई है। वहीं उन्होंने आतंकवादियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विदेशी आतंक के नाम पर यहां केवल पाकिस्तान के आतंकवादी है। यहां पर लगभग 70 पाकिस्तानी आतंकियों के होने की संभावना है। ये आतंकी कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं करते हैं बल्कि भटके हुए युवा को सामने रखकर मरवाने की कोशिश करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़