UP-उत्तराखंड के पूर्व CM एनडी तिवारी का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

nd-tiwari-passes-away-at-the-age-of-93

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का निधन हो गया है। बता दें कि एनडी तिवारी 3 बार उत्तर प्रदेश के और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके है।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का निधन हो गया है। बता दें कि एनडी तिवारी 3 बार उत्तर प्रदेश के और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त साल 2007 से लेकर 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं एनडी तिवारी।

दिल्ली मैक्स अस्पताल में कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी ने अंतिम सांस ली। सबसे अहम बात यह रही कि एनडी तिवारी का 18 अक्टूबर के दिन जन्मदिन मनाया जाता है और वह 93 साल की उम्र में उनका इसी दिन निधन हो गया। बता दें कि एनडी तिवारी का रोहित शेखर के साथ विवाद भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रहा, अदालत के बाद हुए डीएनए टेस्ट के बाद उन्होंने रोहित शेखर को अपना बेटा माना था। 

चिकित्सकों ने बताया कि तिवारी को मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अपराह्र दो बजकर 50 मिनट पर उनका निधन हुआ। तिवारी को 26 अक्टूबर को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। वह बुखार और निमोनिया से पीड़ित थे। चिकित्सकों की एक टीम आईसीयू में 24 घंटे उनकी स्थिति पर नजर रख रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़