NDA ने विपक्ष पर लगाए संसद नहीं चलने देने के आरोप, नहीं लेंगे अपना वेतन

NDA MPs to give up salary for disrupted part of budget session
[email protected] । Apr 5 2018 8:55AM

विपक्ष को शर्मिंदा करने के प्रयास में, केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सत्तारूढ राजग के सांसद वर्तमान बजट सत्र के उन23 दिन का वेतन नही लेंगे

नयी दिल्ली। विपक्ष को शर्मिंदा करने के प्रयास में, केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सत्तारूढ राजग के सांसद वर्तमान बजट सत्र के उन23 दिन का वेतन नही लेंगे जब कांग्रेस तथा अन्य राजनीतिक दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी। कुमार ने संसद के दोनों सदनों में हंगामे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह लोकतंत्र विरोधी राजनीति कर रही है।

संसदीय कार्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित होने से रोका जो करदाताओं के धन की आपराधिक क्षति है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कई सहयोगी दलों वाले राजग के सांसद सत्र के बाधित हिस्से के लिए अपना वेतन नही लेंगे। सत्र शुक्रवार को समाप्त हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़