चुनावों के बाद मतदाताओं की भूमिका पर विचार करने की जरूरत: वरूण गांधी

Need to ponder over voters'' role post elections: Varun Gandhi
[email protected] । Jul 28 2018 9:47AM

भाजपा सांसद वरूण गांधी ने कहा कि इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि चुनाव समाप्त हो जाने के बाद मतदाताओं की भूमिका क्या होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रेखांकित किया कि 60 से अधिक देशों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को वापस बुलाए जाने का प्रावधान है।

गांधीनगर। भाजपा सांसद वरूण गांधी ने कहा कि इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि चुनाव समाप्त हो जाने के बाद मतदाताओं की भूमिका क्या होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रेखांकित किया कि 60 से अधिक देशों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को वापस बुलाए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि वह निर्वाचित प्रतिनिधियों को बीच में ही बुलाए जाने की व्यवस्था के न तो पक्ष में हैं और न ही इसके खिलाफ। ऐसी व्यवस्था में मतदाताओं को अधिकार होता है कि वे ऐसे निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कार्यकाल के बीच में ही वापस बुला सकते हैं, जिनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा हो। उन्होंने कहा कि बड़ा सवाल यह है क्या लोग चुनाव के बाद सिर्फ दर्शक बने रहें या बदलाव ला सकें। 

कर्णावती विश्वविद्यालय में छात्रों की एक सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के सांसद ने कहा कि अमीर सांसदों और विधायकों से वेतन छोड़ने की उनकी अपील पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आयी। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों में शामिल होने के दोषी पाए जाने पर एक सांसद या विधायक को अयोग्य ठहराया जाता है। लेकिन उन लोगों के साथ कुछ भी नहीं होता जिन पर अपराधों का आरोप है लेकिन अदालतों द्वारा दोषी नहीं ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई सांसद या विधायक गंभीर अपराधों के लिए दोषी हैं तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन अगर उन पर भूमि हथियाने, आगजनी या दंगों जैसे अपराधों का आरोप है तो क्या होगा? उनके साथ कुछ भी नहीं होता है क्योंकि मतदान के बाद मतदाताओं की कोई भूमिका नहीं होती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़