नकारात्मक या बहानेबाजी की राजनीति नहीं चलेगीः शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि दिल्ली की जनता ने सख्त संदेश दिया है कि नकारात्मक राजनीति नहीं चलेगी और बहानेबाजी की राजनीति नहीं चलेगी।
कोलकाता। दिल्ली नगर निगम चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत मिलने पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि दिल्ली के लोगों ने ‘‘नकारात्मक राजनीति’’ को खारिज कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी है। शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह भाजपा के लिए एक अभूतपूर्व जीत है। मैं दिल्ली के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। यह मोदीजी के नेतृत्व की जीत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के लोगों ने नकारात्मक राजनीति और बहानेबाजी की राजनीति को खारिज कर दिया है और मोदीजी के विजयरथ को आगे बढ़ाने में मदद की है। यह मोदीजी के नेतृत्व को मान्यता देना है।’’
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और उनके नेतृत्व में लड़े गये इस चुनाव के लिए पूरी पार्टी इकाई और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ। शाह इस समय बंगाल के दौरे पर हैं और वह आज कोलकाता प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गरीब कल्याण नीतियों से जनता को फायदा हो रहा है और इसी का लाभ हमें लगातार मिल रहा है।
अन्य न्यूज़