देश की आत्मा से नेहरू को कभी नहीं हटाया जा सकता: कांग्रेस

nehru-can-never-be-removed-from-the-country-s-spirit-congress
[email protected] । Sep 14 2018 8:45PM

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘ मोदी जी और योगी आदित्यनाथ पंडित नेहरु की उस हर स्मृति को मिटाना चाहते हैं, जो स्वाधीनता संग्राम और आजाद भारत के निर्माण से जुड़ी है।’’

नयी दिल्ली। इलाहाबाद में सौंदर्यीकरण संबंधी कार्यों के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा अस्थायी रूप से हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा और कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री को इस देश से आत्मा से कभी नहीं हटाया जा सकता।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘ मोदी जी और योगी आदित्यनाथ पंडित नेहरु की उस हर स्मृति को मिटाना चाहते हैं, जो स्वाधीनता संग्राम और आजाद भारत के निर्माण से जुड़ी है।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरा देश जानता है कि इलाहाबाद स्वाधीनता संग्राम का सबसे बड़ा प्रतीक है। इलाहाबाद पंडित नेहरु की कर्मस्थली है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वाधीनता संग्राम की कर्मस्थली है। यह शहर सिर्फ पंडित नेहरु ही नहीं, बल्कि सरदार वल्लभ भाई पटेल हों, महात्मा गाँधी, चंद्रशेखर आजाद और कई दूसरे महापुरुषों से भी जुड़ा है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पंडित नेहरू से जुड़ी याददाश्त को धुमिल करने का षड़यंत्र मोदी जी और योगी जी की जोड़ी कर रही है। उनको यह समझ लेना चाहिए कि वे मूर्ति हटाने से इस देश की आत्मा से पंडित नेहरु जी को कभी नहीं हटा पाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी और योगी यह जान लीजिए कि इस देश की जनता आपसे बड़ी है और आपको सजा देगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़