नेहरू-गांधी परिवार ने की वादाखिलाफी: स्मृति ईरानी

[email protected] । May 26 2016 2:04PM

ईरानी ने नेहरू-गांधी परिवार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से गत चुनाव में अमेठी सीट पर राहुल गांधी की जीत का अन्तर 80 फीसद तक कम हो गया।

सलोन। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज नेहरू-गांधी परिवार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से गत लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जीत का अन्तर 80 फीसद तक कम हो गया। स्मृति ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सलोन स्थित बस अड्डे के विश्रामालय का उद्घाटन करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस जो काम 60 साल में नहीं कर पायी वह केन्द्र की मौजूदा नरेन्द्र मोदी सरकार ने दो साल में पूरा कर दिया। कार्यकर्ता वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के लिये तैयार रहें।

केन्द्रीय मंत्री ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘इसी वजह से मैंने पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की जीत 80 प्रतिशत कम कर दी है।’’ स्मृति ने एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश करते हुए कहा ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असन्तोष व्याप्त है। उनसे सामान्य व्यवहार नहीं हो रहा है। परिवार की राजनीति से अमेठी का क्या भला होगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद की दावेदार होंगी, उन्होंने कहा, ‘‘हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उस पर अमल करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से अमेठी से ही चुनाव लड़ने की सम्भावना पर स्मृति ने कहा कि इस पर भी पार्टी का जो निर्णय होगा, वह मान्य होगा। लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी अमेठी को लेकर पूरी तरह सक्रिय होने की वजह के बारे में पूछने पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ’’मैं जब अमेठी में चुनाव लड़ने आयी थी तब केवल स्मृति ईरानी बन कर आयी थी, लेकिन यहां के लोगों के प्यार ने हमें दीदी बना दिया इसलिये यहां से हमारा लगाव बढ़ गया है। यहां के विकास के लिये हम काम करते रहेंगे।’’ स्मृति ने एक अन्य सवाल पर कहा कि भारत माता की जय बोलना हर भारतीय का जन्मसिद्ध अधिकार है लेकिन इसे किसी पर थोपा नहीं जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़