'देश को महान बनाने का नेताजी का सपना अभी अधूरा', Mohan Bhagwat ने कहा- दुनिया भारत की ओर देख रही

mohan bhagwat
ANI
अंकित सिंह । Jan 23 2023 11:07AM

मोहन भागवत ने बताया कि समय का भाग्य चक्र अगर सीधा चलता तो नेताजी भारत के अंदर प्रवेश करके बहुत आगे आ चुके होते। यहां रहकर यहां के स्वतंत्रता के लिए प्रयास करने वालों से मिलन होता और भारत बहुत पहले स्वतंत्र हो गया होता।

पश्चिम बंगाल में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता के शहीद मीनार में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भागवत ने कहा कि भारत को महान बनाने का नेताजी का सपना अभी अधूरा, इसे पूरा करने के लिए हम सभी को काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नेतृत्व के लिए पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है, हमें मिसाल बनना होगा। संघ प्रमुख ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के युद्ध कौशल का क्या वर्णन करना। वो तो जगत प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि जिनके साम्राज्य पर सूर्यास्त नहीं होता, ऐसे लोगों के लिए एक नई सेना बनाकर उन्होंने चुनौती खड़ी की और भारत के दरवाजे पर दस्तक दी। 

मोहन भागवत ने बताया कि समय का भाग्य चक्र अगर सीधा चलता तो नेताजी भारत के अंदर प्रवेश करके बहुत आगे आ चुके होते। यहां रहकर यहां के स्वतंत्रता के लिए प्रयास करने वालों से मिलन होता और भारत बहुत पहले स्वतंत्र हो गया होता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़