देश में 20 दिनों से कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट, रिकवरी रेट अब 90 प्रतिशत हुई: सरकार

luv
अंकित सिंह । May 27 2021 4:41PM

लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 2,11,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं। सक्रिय मामले 8.84% हैं। 10 मई को देश में 37,45,000 सक्रिय मामले थे जो अब 24,19,000 रह गए हैं।

देश में अभी कोरोना संकट अब भी बरकरार है। इन सब के बीच भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि पिछले 20 दिनों में देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते से 24 राज्यों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जांच कई गुना बढ़ाई गई है, लेकिन गत 3 सप्ताह से भारत में साप्ताहिक संक्रमण दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 2,11,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं। सक्रिय मामले 8.84% हैं। 10 मई को देश में 37,45,000 सक्रिय मामले थे जो अब 24,19,000 रह गए हैं। 3 हफ्ते पहले 531 ज़िलों में रोज़ 100 नए मामले प्रतिदिन दर्ज़ किए जाते थे, अब ऐसे ज़िले 359 रह गए हैं। देश में आज 2,83,000 रिकवरी दर्ज़ की गई हैं। 23 राज्य देश में ऐसे हैं जहां प्रतिदिन रिकवर मामलों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। रिकवरी रेट अब 90% हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण को लेकर फैलाई जा रही अफवाह, नीति आयोग में सभी मिथकों को किया दूर

लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 21,00,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट देश में 10.45% रह गई है। केंद्र सरकार द्वारा अब तक 45 साल से अधिक आयु के 14.85 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है। 18-44 साल के बीच के लोगों को अब तक 1.39 करोड़ डोज़ दी जा चुकी हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़