महाराष्ट्र में कोरोना के 2,682 नए मामले, 116 लोगों की मौत, 8,381 हुए संक्रमण से मुक्त

corona cases

महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति देखें तो... कुल संक्रमित हुए लोग 62,228, नए मामले 2,682, संक्रमण से हुई मौतें 2,098, इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोग 26,998, फिलहाल इलाजरत 33,133 लोग, और 4,33,557 नमूनों की जांच की गई है।

मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,682 नए मामले आए और 116 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। लेकिन इन सभी के बीच अच्छी खबर यह है कि राज्य में एक दिन में 8,381 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक 62,228 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 2,098 लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में इलाज के बाद अभी तक कुल 26,998 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 1,437 नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 36,710 हो गई है। हर में आज संक्रमण से 38 लोग की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,173 पहुंच गई है। बीएमसी ने बताया कि मुंबई स्थित धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,715 हो गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और धारावी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या आज भी 70 ही है। ठाणे कमिशनरी में अभी तक कुल 136 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और उनमें से नौ इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 उन्मूलन और कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का इलाज करने में जुटे सभी सरकारी, निजी, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों का 50-50 लाख रुपये का बीमा कराने का फैसला लिया है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के दौरान उच्च जनसंख्या घनत्व के ‘विनाशकारी परिणाम’ झेल रही मुंबई: गडकरी

आधिकारिक बयान के मुताबिक, जब तक बीमा का काम पूरा नहीं हो जाता , तब तक अंतरिम राहत के रूप में संबंधित व्यक्ति को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति देखें तो... कुल संक्रमित हुए लोग 62,228, नए मामले 2,682, संक्रमण से हुई मौतें 2,098, इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोग 26,998, फिलहाल इलाजरत 33,133 लोग, और 4,33,557 नमूनों की जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़