न्यू फरक्का ट्रेन दुर्घटना: कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग में परिवर्तन

new-farakka-train-accident-many-trains-canceled-many-change-in-route
[email protected] । Oct 10 2018 1:32PM

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तकनीकी कर्मचारियों की टीम भी घटनास्थल पर काम कर रही है। रेलवे अधिकारी अभी यह नहीं बता पा रहे हैं कि रेल यातायात कितनी देर में सामान्य हो पायेगा।

लखनऊ। रायबरेली के पास बुधवार की सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया और उत्तर रेलवे ने पांच ट्रेनें पूर्ण या आंशित रूप से रद्द कर दीं जबकि नौ अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा प्रयाग बरेली यात्री ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। वही लखनऊ इलाहाबाद गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा कानपुर प्रतापगढ़ एक्सप्रेस को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है प्रतापगढ़ कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, सहारनपुर इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस, दिल्ली प्रतापगढ़ पदमावत एक्सप्रेस, देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस, भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, संगरौली बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा मेल, वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस तथा इलाहाबाद लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस शामिल हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटरियों पर से डिब्बे हटाने तथा राहत बचाव का काम जारी है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तकनीकी कर्मचारियों की टीम भी घटनास्थल पर काम कर रही है। रेलवे अधिकारी अभी यह नहीं बता पा रहे हैं कि रेल यातायात कितनी देर में सामान्य हो पायेगा।

गौरतलब है कि बुधवार सुबह करीब छह बजे रायबरेली के निकट हरचन्दपुर के बाबापुर के पास मालदा टाउन से नयी दिल्ली जा रही फरक्का एक्सप्रेस 14003 ट्रेन के इंजन और नौ डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गयी तथा करीब 35 यात्री घायल हो गये हैं। घायलों में से नौ की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़