प्रभासाक्षी का नया संस्करण वेब पर हिंदी समाचारों की दुनिया में क्रांतिकारी कदम

new-version-of-hindi-news-portal-prabhasakshi-launched

प्रभासाक्षी.कॉम अब नये रंगरूप और पहले से ज्यादा विस्तृत पठनीय सामग्री के साथ उपलब्ध है। प्रभासाक्षी के प्रबंध संपादक श्री गौतम आर. मोरारका ने सोमवार को प्रभासाक्षी मुख्यालय में आयोजित समारोह में पोर्टल के नये संस्करण का शुभारम्भ किया।

भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम अब नये रंगरूप और पहले से ज्यादा विस्तृत पठनीय सामग्री के साथ उपलब्ध है। प्रभासाक्षी के प्रबंध संपादक श्री गौतम आर. मोरारका ने सोमवार को प्रभासाक्षी मुख्यालय में आयोजित समारोह में पोर्टल के नये संस्करण का शुभारम्भ किया। श्री मोरारका ने इस अवसर पर बताया कि इस पोर्टल के निर्माण से पहले हमने बदलते समय में पाठकों की बदली रुचि और उनकी आवश्यकताओं पर एक विस्तृत अध्ययन किया।

उन्होंने कहा कि मातृभाषा हिंदी की सेवा के साथ-साथ हिंदीभाषी पाठकों को एकदम ताजा समाचार और निष्पक्ष विश्लेषण प्रस्तुत कराना हमारी सदैव प्राथमिकता रही है। श्री मोरारका ने कहा कि प्रभासाक्षी की पाठ्य सामग्री की गुणवत्ता और निष्पक्षता की वजह से पाठकों का अटूट विश्वास प्रभासाक्षी के साथ गत 17 वर्षों से बने रहना और इसके लगातार बढ़ते चले जाना हमारी बड़ी उपलब्धि है।

लोकप्रियता के नये आयाम

श्री मोरारका ने इस अवसर पर कहा कि आज प्रभासाक्षी सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय है और कुछ अमेरिकी विश्वविद्यालय तो छात्रों को हिंदी की शिक्षा देने के लिए हमारी वेबसाइट का आधिकारिक रूप से सहयोग लेते हैं। उन्होंने बताया कि प्रभासाक्षी पर भारत के सभी क्षेत्रों के अलावा अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड, कनाडा, इंडोनेशिया, यूएई, ओमान, रोमानिया, जापान, कुवैत, नॉर्वे, चीन, कतर, यूक्रेन, आस्ट्रिया, नेपाल, रूस, क्रोएशिया, फ्रांस, इटली, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, बहरीन, ग्रीस, भूटान, हांगकांग, ब्रुनेई, फिलीपीन्स, बांग्लादेश, स्विट्जरलैंड, ईरान, इजराइल, थाइलैंड, नाईजीरिया, मालदीव, पुर्तगाल, बेल्जियम, इराक, लेबनान, मॉरीशस, श्रीलंका, लाइबेरिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से बड़ी संख्या में दैनिक विजिटर आ रहे हैं और यह साबित करता है कि हमारी हिंदी भाषा का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है।


इसे भी पढ़ेंः प्रभासाक्षी की नयी मोबाइल साइट का शुभारम्भ, पढ़ें खबरें और तेज गति से

पाठकों की रुचि को हमेशा प्राथमिकता

श्री मोरारका ने बताया कि प्रभासाक्षी के नये संस्करण में पाठकों की हर प्रकार की रुचि का ध्यान रखा गया है और समाचारों के अलावा राजनीतिक जगत, साहित्य जगत, युवा जगत, महिला जगत, बाल जगत, फैशन, ब्यूटी, स्वास्थ्य, कॅरियर, सिनेमा, विज्ञान और नवीन शोध संबंधी नवीनतम जानकारी यहाँ मिलती रहेगी। श्री मोरारका ने कहा कि आज प्रभासाक्षी का यूट्यूब चैनल और मोबाइल एप भी दर्शकों और पाठकों के बीच तेजी से जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं। श्री मोरारका ने कहा कि हमने पिछले वर्ष गुजरात विधानसभा चुनावों से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और आज हमारे लगभग 8000 सब्सक्राइबर्स हैं और हम 3300 वीडियो अब तक बना चुके हैं।

डिजिटल युग के साथ-साथ

श्री मोरारका ने बताया कि प्रभासाक्षी की खबरें न्यूज एग्रीगेटर यूसी न्यूज, जियो न्यूज एक्सप्रेस, न्यूज प्वॉइंट और डेली हंट पर भी पढ़ी जा सकती हैं।


चुनावों का मतलब प्रभासाक्षी पर विस्तृत खबरें

श्री मोरारका ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 की हमने विस्तृत कवरेज की और हालिया मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में हमारी टीम ने इन राज्यों की विभिन्न विधानसभा सीटों पर जाकर मुद्दों की पड़ताल की और विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के साक्षात्कार किये और जनता की राय जानी। प्रबंध संपादक श्री मोरारका ने बताया कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की विस्तृत कवरेज के लिए भी हम बड़े व्यापक स्तर पर तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही लोकसभा चुनावों पर केंद्रित हमारी वेबसाइट www.loksabhachunav.com भी लाइव होगी। श्री मोरारका ने इस अवसर पर प्रभासाक्षी की पूरी टीम को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि समाचार पोर्टल नित नई ऊँचाइयों को छुएगा।

प्रभासाक्षी के नये संस्करण के शुभारम्भ के अवसर पर प्रभासाक्षी की पूरी संपादकीय टीम उपस्थित थी। प्रभासाक्षी के नये संस्करण के शुभारम्भ से पहले एक वीडियो के जरिये समाचार पोर्टल के अब तक के सफर का प्रदर्शन भी किया गया। गौरतलब है कि प्रभासाक्षी पिछले 17 वर्षों से पाठकों को उनकी भाषा में समाचार तथा अन्य जरूरी जानकारियाँ उनकी अपनी भाषा में सफलतापूर्वक पहुँचा रहा है और इस पोर्टल पर प्रकाशित सामग्री रुचिकर और पठनीय होने के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता से परिपूर्ण होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़