कमला नेहरू अस्पताल में जल्द शुरू होगा नवजात शिशु वार्ड, 80 फीसदी हो चुका है काम

Kamla nehru hospital
Suyash Bhatt । Nov 12 2021 11:22AM

वार्ड को फिर से तैयार करने का लगभग 80 फीसद काम हो चुका है। अब सिर्फ बिस्तर और उपकरण लगाने का काम बाकी है। वार्ड को तैयार करने के लिए अलग-अलग टीमों में करीब 70 लोग दिन रात काम कर रहे हैं।

भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में जिस नवजात शिशु वार्ड में सोमवार रात आग लगी थी, उसे फिर शुक्रवार शाम से शुरू करने की तैयारी है। वार्ड को फिर से तैयार करने का लगभग 80 फीसद काम हो चुका है। अब सिर्फ बिस्तर और उपकरण लगाने का काम बाकी है। वार्ड को तैयार करने के लिए अलग-अलग टीमों में करीब 70 लोग दिन रात काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक के बेटे ने की गोली मार के आत्म्यहत्या, 16 साल थी उम्र 

दरअसल सीपीए के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार वायरिंग भी दोहरी की गई है जिससे ज्यादा लोड पड़ने पर भी कोई दिक्कत नहीं आए। सबसे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने 48 घंटे के भीतर वार्ड फिर से तैयार करने के निर्देश मंगलवार को दिए थे। उसी दिन अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा मो. सुलेमान ने भी वार्ड को दो दिन के भीतर दुरुस्त करने को कहा था।

इसे भी पढ़ें:कंगना रनौत के बयान पर हुई ऑनलाइन शिकायत दर्ज, ये है पूरा मामला 

आपको बता दें कि आग की घटना की वजह से सभी उपकरण जल गए थे। दीवारें पूरी तरह से काली हो गई थीं। बिजली के पैनल भी खराब हो गए थे। तीन दिन के भीतर इसे दुरुस्त कर लिया गया है। सीपीए के इंजीनियरों ने कहा कि सामान्य परिस्थिति में यह वार्ड तैयार करने में एक महीने लग जाते।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़