छह बांग्लादेशी छात्र नेताओं पर भारत के वीजा प्रतिबंध की खबरें फर्जी: सूत्र

Bangladeshi
ANI

बांग्लादेश में जुलाई में छात्रों के नेतृत्व में शुरू हुआ सरकार विरोधी प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया था जिसकी वजह से शेख हसीना की सरकार गिर गई और उन्हें पांच अगस्त को देश छोड़कर भारत आना पड़ा।

बांग्लादेशी मीडिया के एक वर्ग में, छह बांग्लादेशी छात्र नेताओं पर भारत की ओर से वीजा प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी खबर ‘फर्जी’है।आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

खबरों में यह भी दावा किया गया कि ‘भारत विरोधी’ भावनाएं भड़काने के कारण इन छात्र नेताओं के खिलाफ यह ‘कार्रवाई’ की गई। एक बंगाली के बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट ने एक सितंबर को ‘छह छात्र नेताओं पर भारतीय वीजा प्रतिबंध’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी और इसमें छह छात्र नेताओं के नाम भी दिए थे।

हालांकि, नयी दिल्ली स्थित आधिकारिक सूत्रों ने इन खबरों को ‘फर्जी खबर’ करार दिया। बांग्लादेश में जुलाई में छात्रों के नेतृत्व में शुरू हुआ सरकार विरोधी प्रदर्शन पूरे देश में फैल गया था जिसकी वजह से शेख हसीना की सरकार गिर गई और उन्हें पांच अगस्त को देश छोड़कर भारत आना पड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़