चुनाव आयोग में मतभेद की खबरें चिंता का विषय: असदुद्दीन ओवैसी

news-of-on-election-commission-dispute-is-matter-of-concern-says-asaduddin-owaisi
[email protected] । May 19 2019 10:55AM

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव आयोग देश के सबसे विश्वस्त सरकारी संस्थानों में से एक है और उसके भीतर मतभेद की खबरें चिंता का विषय हैं।

हैदराबाद। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि चुनाव आयोग के भीतर मतभेद की खबरें चिंता का विषय हैं और आयोग में आपसी सहमति होनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि चुनाव आयोग देश के सबसे विश्वस्त सरकारी संस्थानों में से एक है और उसके भीतर मतभेद की खबरें चिंता का विषय हैं। टीएन शेषन मामले में उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया था कि मुख्य चुनाव आयुक्त को अन्य चुनाव आयुक्तों के मुकाबले ऊंचा दर्जा प्राप्त नहीं है और उन्हें सहमति बनाने के लिए काम करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर ओवैसी और चव्हाण ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला

मूलभूत संवैधानिक नियमों का सम्मान किया जाना चाहिए। ओवैसी ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा द्वारा खुद को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामलों से अलग करने की खबर को भी टैग किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़