रिश्तेदार का आरोप, कलाम के ट्विटर एकाउंट से सूचनाएं चुरायी गयीं

News related to Kalam Twitter account stole, allegations of relative
[email protected] । Jul 29 2018 10:56AM

पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के रिश्तेदार शेख दाउद कलाम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पेज ‘कलाम सेंटर’ के मालिक को यह ट्विटर अकाउंट उनके परिवार को सौंपने का निर्देश देने की अपील की।

रामेश्वरम (तमिलनाडु)। पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के रिश्तेदार शेख दाउद कलाम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पेज ‘कलाम सेंटर’ के मालिक को यह ट्विटर अकाउंट उनके परिवार को सौंपने का निर्देश देने की अपील की। प्रधानमंत्री के नाम से एक आवेदन में दाउद ने कहा कि 2016 में पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद उनका परिवार श्रृजनपाल सिंह से यह अकाउंट उनके भाई को सौंपने की मांग कर रहा है। सिंह ने कलाम को यह अकाउंट शुरु करने में मदद की थी।

उन्होंने कहा कि लेकिन कलाम के साथ अंशकालिक कर्मचारी रहे भारतीय मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी सिंह ने उनकी बात नहीं मानी और उन्होंने उसका नाम कलाम सेंटर रखकर नया ट्विटर पेज शुरु कर दिया। 

दाउद ने दावा किया कि सिंह ने कलाम के ट्विटर अकाउंट से सूचनाएं चुरायी हैं और उन्हें सेंटर के अकाउंट में रिकार्ड कराया। यह अवैध है, ऐसे में सरकार को उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार को यह भी करना चाहिए कि वह कलाम के ट्विटर अकाउंट को उनके परिवार को सौंपने के लिए कदम उठाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़