अगला लक्ष्य गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत है: पटेल

Next aim victory in Gujarat assembly polls: Patel
[email protected] । Aug 10 2017 10:12AM

गुजरात में कड़े मुकाबले में अपनी राज्यसभा सीट बरकरार रखने वाले कांग्रेस के दिग्गज अहमद पटेल ने कहा है कि उनकी जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है।

अहमदाबाद। गुजरात में कड़े मुकाबले में अपनी राज्यसभा सीट बरकरार रखने वाले कांग्रेस के दिग्गज अहमद पटेल ने कहा है कि उनकी जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और उन्होंने इस साल के आखिर में होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाई प्रोफाइल राजनीतिक सचिव पटेल ने माना कि यह चुनाव उनके जीवन के कठिनतम चुनावों में से एक था।

राज्यसभा चुनाव में पटेल ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गए बलवंत सिंह राजपूत को कड़े मुकाबले में हराया। पटेल की जीत पर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। गांधीनगर सर्किट हाउस में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं से पटेल ने कहा ‘‘यह चुनाव मेरे जीवन के कठिनतम चुनावों में से एक था। मैं पार्टी नेताओं ओर विधायकों को धन्यवाद देता हूं।’’ पार्टी नेताओं ने कहा कि पटेल ने यह बैठक उन विधायकों को धन्यवाद देने के लिए बुलाई थी जिन्होंने ‘‘भाजपा की ओर से की गई हर पेशकश के बावजूद’’ उनका साथ दिया। पटेल ने कहा ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल इस जीत के बाद आसमान पर है। इस जीत के साथ ही हमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 125 सीटें जीतने का लक्ष्य रखना होगा। हमारा अगला लक्ष्य विधानसभा चुनाव जीतना है।’’

गुजरात में कांग्रेस लगभग दो दशकों से सत्ता से बाहर है। उच्च सदन में पटेल ने 44 मत जीत कर पांचवीं बार कार्यकाल हासिल किया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस के उन दो विधायकों के वोट अमान्य कर दिये थे जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया था। पूर्व कांग्रेसी दिग्गज शंकर सिंह वाघेला के बारे में पटेल ने किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया। वाघेला ने पिछले माह कांग्रेस छोड़ दी थी। उनके बाद छह विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था। बैठक में शामिल सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने पटेल की जीत का स्वागत किया। इस बीच कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि चुनाव में क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़