3 राज्यों को छोड़कर 2021 में होगी अगली जनगणना: सरकार

next-census-of-india-in-2021-says-govt
[email protected] । Mar 29 2019 9:52AM

मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 की अधिनियम संख्या 37) की धारा तीन के तहत प्रदत्त शक्तियों के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह फैसला किया।

नयी दिल्ली। भारत में अगली जनगणना 2021 में की जाएगी और उस साल की एक मार्च की तारीख उसकी आधार तिथि होगी। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की। मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 की अधिनियम संख्या 37) की धारा तीन के तहत प्रदत्त शक्तियों के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह फैसला किया। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने की 2021 में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग

इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार ऐततद्वारा घोषित करती है कि भारत की जनसंख्या की गणना वर्ष 2021 के दौरान की जाएगी। जम्मू कश्मीर राज्य और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के हिमपात प्रभावित इलाकों को छोड़कर जनगणना की आधार तारीख एक मार्च 2021 रात 12 बजे होगी। जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के दूरदराज इलाकों के लिये आधार तारीख अक्टूबर 2020 की पहली तारीख होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़