आवास घोटाले में एनजीओ की प्रमुख और तीन अन्य गिरफ्तार

ngo-chief-and-three-others-arrested-in-housing-scandal
[email protected] । May 26 2019 4:53PM

विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस को उनके पास से 12.22 लाख रूपये नकद और अभियोजन योग्य साक्ष्य मिले हैं। तंगूतूर गांव के एक मजदूर द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सामने आया।

हैदराबाद। एनजीओ चलाने वाली एक महिला और उसके तीन साथियों को घर देने के नाम पर 2700 लोगों से करीब 8.1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार इन सभी लोगों को यादाद्रि भुवनगिरि जिले में विदेशी सब्सिडी से घर देने का वादा किया गया था। एक पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार मलयावी करूणोदय सोसायटी फोर पीपुल ऑफ ओल्ड एज एंड फिजिकली हैंडिकैप्ड की अध्यक्ष के कृष्णम्मा तथा सोसायटी के तीन अन्य पदाधिकारियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में मिला जनादेश, नया उत्तर प्रदेश बनाने का जनादेश है- योगी

विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस को उनके पास से 12.22 लाख रूपये नकद और अभियोजन योग्य साक्ष्य मिले हैं। तंगूतूर गांव के एक मजदूर द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सामने आया। शिकायतकर्ता के अनुसार कृष्णम्मा छह महीने पहले उसके गांव में आयी और उसने आश्वासन दिया कि वह गरीबों के लिए 7.5 -7.5 लाख रूपये में दो कमरे का मकान बनाएगी जिसके लिए एनआरआई दानदाताओं से पांच पांच लाख रूपये सब्सिडी जुटायी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में हार सामूहिक जिम्मेदारी, अकेले राहुल गांधी की नहीं: अशोक चव्हाण

कृष्णम्मा ने कहा था कि खरीददारों को बस ढाई लाख देने की जरूरत है। उसने गांववालों से 30 हजार रूपये अग्रिम राशि ली। लेकिन छह महीने बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने जिले में विभिन्न गांवों के 2,700 लोगों को ऐसा ही वादा कर उनसे 8.1 करोड़ रूपये ऐंठे। पुलिस अन्य फरार आरोपियों को ढूढने में जुटी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़