लगातार PIL दाखिल करने वाले NGO ने कहा- राष्ट्रपति के पास याचिका लेकर जाएंगे, SC की दो टूक- कानून बनाकर भी नहीं छीनी जा सकती अवमानना की शक्ति

sc
अभिनय आकाश । Sep 30 2021 1:59PM

पिछले कुछ सालों में 64 जनहित याचिकाएं दाखिल करने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि राजीव दहिया अदालत, प्रशासनिक कíमयों और राज्य सरकार समेत सभी पर कीचड़ उछालते रहे हैं।

देश की सर्वोच्च अदालत ने अवमानना को लेकर बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि कानून बनाकर भी इसे छीना नहीं जा सकता है। एनजीओ ‘सुराज इंडिया ट्रस्ट’ के अध्यक्ष राजीव दहिया के आवेदन पर सुनवाई करते हुए पीठ ने यह टिप्पणी की। शीर्ष कोर्ट ने कहा, 'हमारा मानना है कि अवमानना करने वाला शख्स स्पष्ट तौर पर अदालत की आवमानना का दोषी है और अदालत को नाराज करने के उसके कदम को स्वीकार नहीं किया जा सकता।'

इसे भी पढ़ें: OBC आरक्षण को लेकर होगी जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार पेश करेगी डाटा

दरअसल, याचिका में शीर्ष अदालत के 2017 के फैसले को वापस लेने की मांग की गयी है जिसमें दहिया पर पिछले कुछ सालों में 64 जनहित याचिकाएं दाखिल करने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि राजीव दहिया अदालत, प्रशासनिक कíमयों और राज्य सरकार समेत सभी पर कीचड़ उछालते रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि न्यायिक मामलों के संबंध में व्यक्तिगत रूप से पेश होते समय अदालत को बदनाम करने की प्रवृत्ति के रूप में आक्षेप लगाने के लिए कोई पूर्ण लाइसेंस नहीं है।

इसे भी पढ़ें: भवानीपुर उपचुनाव: याचिका कलकत्ता हाई कोर्ट ने किया खारिज, तय तारीख पर ही होंगे उपचुनाव

पीठ ने कहा, ‘‘अक्सर इनकी अनदेखी की जाती है लेकिन जब पूरी स्वतंत्रता के बावजूद हर समय याचिका दाखिल करने वाले वादी सभी पर कीचड़ उछालकर अपने अस्तित्व को जायज ठहराना चाहते हैं तो अदालत को हस्तक्षेप करना होता है। दहिया ने अदालत को बताया था कि उनके पास जुर्माना भरने के लिए संसाधन नहीं है और वह दया याचिका लेकर राष्ट्रपति के पास जाएंगे। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जुर्माने के मामले में राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल करने का कोई प्रविधान नहीं है। पीठ ने कहा, ‘अवमानना के लिए दंड देने की शक्ति एक संवैधानिक अधिकार है जिसे विधायी अधिनियम से भी छीना नहीं जा सकता। इसके साथ ही कोर्ट ने हर्जाने की रकम की वसूली एनजीओ और राजीव दहिया की संपत्ति से करने का भी आदेश दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़