दिल्ली में सफाई कर्मियों के वेतन पर NGT ने मांगा स्पष्टीकरण

[email protected] । Jan 12 2017 4:15PM

NGT ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के वेतन का समय पर भुगतान किया जाए और अधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी में उनके वेतन के लिए आवंटित बजट पर शुक्रवार तक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने आज कहा कि सफाई कर्मचारियों के वेतन का समय पर भुगतान किया जाए और अधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी में उनके वेतन के लिए आवंटित बजट पर शुक्रवार तक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता में एक पीठ ने शहर में फैली गंदगी और कचरे पर दिल्ली सरकार एवं नगर निगमों की खिंचाई करते हुए यह टिप्पणी की कि ‘‘सरकार और निगम के बीच तनातनी के चलते जनता परेशानी झेल रही है।’’

पीठ ने कहा, ‘‘कर्मचारियों के वेतन का भुगतान बिना किसी देरी और चूक के समय पर किया जाना चाहिए.. अब सभी जाग जाएं, बहुत हुआ। कल सभी अधिकारी उपस्थित हों और रेकॉर्ड के साथ उचित जवाब दाखिल करें।’’ हरित पैनल ने दिल्ली सरकार को यह निर्देश दिया कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश को उसके समक्ष दर्ज कराए जिसमें अदालत ने अधिकारियों से यमुना पार इलाकों में कचरा हटाने के लिए कहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़